Friday, November 22, 2024
HomeUncategorizedउत्तराखंड में होने वाली है भारतीय सेना की तीन भर्ती रैलियां, मेजर...

उत्तराखंड में होने वाली है भारतीय सेना की तीन भर्ती रैलियां, मेजर जरनल ने DGP से की भेंट

देहरादून : उत्तराखंड में जल्द ही भर्ती रैलियां होने वाली है। बताया जा रहा है इन भर्ती रैलियों के सिलसिले में मेजर जनरल तिवारी ने आज डीजीपी अशोक कुमार से पुलिस मुख्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस भेंट के दौरान उन्होंने द्वारा डीजीपी उत्तराखंड को भारतीय सेना की अग्निपथ स्कीम के तहत होने वाली भर्ती रैलियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में उत्तराखण्ड के बनबसा, रानीखेत और कोटद्वार में 03 भर्ती रैलियां आयोजित होने वाली है। मेजर जरनल ने इसके बारे में डीजीपी को विस्तृत जानकारी दी हैं। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में होने वाली भर्ती रैलियों में राज्य के विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से युवा बड़ी संख्या में प्रतिभाग करेंगे । जिसमें भर्ती रैली के दौरान भीड नियंत्रण व अप्रिय स्थिति से निपटने हेतु पुलिस बल नियुक्त किया जाना आवश्यक है । डीजीपी अशोक कुमार द्वारा पुलिस प्रबंधन के साथ समय से पुलिस बल की तैनाती हेतु आश्वस्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments