Sunday, September 14, 2025
Homeएक्सक्लूसिव खबरेंशिक्षक अभिविन्यास के साथ किया शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ

शिक्षक अभिविन्यास के साथ किया शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ

ऋषिकेश । रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शिक्षक अभिविन्यास (टीचर ओरिएंटेशन) कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत की गई। बुधवार को स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या तरंग बेली ने कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए शिक्षकों को संबोधित किया। उन्होंने विद्यालय की शिक्षा नीति, अनुशासन, कर्तव्यों और जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी शिक्षकों को उनकी भूमिका की महत्ता बताते हुए प्रेरित किया कि वे विद्यार्थियों को एक उज्जवल भविष्य देने में अपनी पूरी ऊर्जा और समर्पण के साथ कार्य करें।कार्यक्रम में प्रधानाचार्या तरंग बेली ने विद्यालय में शामिल नवीन शिक्षकों का स्वागत किया और अमित गांधी के साथ मिलकर उन्हें विद्यालय की कार्यप्रणाली, नियमों और नीतियों की जानकारी भी दी । प्रधानाचार्या तरंग बेली ने सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया और विद्यालय की नीतियों एवं नियमों की मूलभूत जानकारी साझा की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस शैक्षणिक सत्र में सभी शिक्षक अपनी निष्ठा और समर्पण से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

मौके पर विद्यालय के शैक्षणिक प्रमुख देवेंद्र बिष्ट, सह-पाठ्यक्रम समन्वयक सुश्री सोनम गैरोला, प्री-प्राइमरी समन्वयक सुश्री दिव्या शर्मा, सुश्री ज्योतिका वोहरा, सुश्री मनीषा पाटवाल, सुश्री सुरभि त्रिपाठी, सुश्री उषा अय्यर , मनोज रावत सहित अन्य शिक्षकगण एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments