Tuesday, January 27, 2026
HomeUncategorized‘कोरोना’ कपूर ने रानी-राजकुमार को दिलाई घर में कैद, संसद से लेकर...

‘कोरोना’ कपूर ने रानी-राजकुमार को दिलाई घर में कैद, संसद से लेकर राष्ट्रपति भवन पर कोरोना का साया!

बेशक आपको सुनने में जरूर अटपटा लगेगा लेकिन ये बात है सोले आने सच। ‘कोरोना’ कपूर ने एक ‘महारानी’ और एक ‘राजकुमार’ को घर में कैद करवा दिया है। दरअसल, ‘बेबी डॉल सांग’ फेम सिंगर कनिका कपूर लंदन से लखनऊ आकर एक बर्थडे पार्टी में शामिल हुईं।

जिसमें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया उनके सांसद पुत्र दुष्यंत कुमार समेत अन्य 100 से ज्यादा हाई प्रोफाइल लोग मौजूद थे। अब सिंगर कनिका कपूर की जांच में ‘कोरोना पॉजिटिव’ पाया गया है। जिससे ना सिर्फ़ लखनऊ बल्कि नई दिल्ली में संसद में हड़कंप मच गया।

वजह ये है कि दुष्यंत कुमार उस पार्टी के बाद ना सिर्फ संसद की कार्यवाही बल्कि ‘राष्ट्रपति भवन’ के एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए। आपको बता दें कि वसुंधरा राजे सिंधिया ना सिर्फ राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री बल्कि ‘धौलपुर राजघराने’ की रानी हैं। इसी तरह उनके पुत्र यानि राजकुमार दुष्यंत धौलपुर से भाजपा के सांसद हैं।

जाहिरा तौर पर लखनऊ में हुई पार्टी के बाद बतौर MP दुष्यंत कुमार ना सिर्फ संसद बल्कि अन्य स्थानों पर कई लोगों से मिले जुले होंगे। लिहाजा हड़कंप मचना तो लाजमी ही था। चूंकि मामला हाई प्रोफाइल था लिहाजा संसद में उठ गया। एक सांसद ने तो एहतियात के तौर पर बजट सत्र के समापन की मांग तक बुलंद कर डाली।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments